OnePlus Pad Pro: 9510mah बैटरी और 12.1 इंच की बड़ी 3k डिस्प्ले के साथ

वनप्लस अपने प्रीमियम स्मार्टफोंस के लिए जानी है और वनप्लस जून के महीने में OnePlus Pad Pro को लॉन्च करने जा रही है आईए जानते हैं इस tab की स्पेसिफिकेशन के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OnePlus Pad Pro डिस्प्ले

OnePlus Pad Pro में 12.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 144hz का है और इसकी पीक ब्राइटनेस 900nits की है और इसमें 3k डिस्प्ले दी गई है इसके साथ ही इसमें Dolbey vision और HDR10+ भी दिया गया है।

कैमरा और प्रोसेसर

OnePlus Pad Pro मैं फोटोग्राफी के लिए में कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है और इस tab में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है और इसमें एलईडी फ्लैश भी दी गई है।इसमें स्नैपड्रैगन 8 gen 3 प्रोसेसर मिलेगा और यह एंड्रॉयड 14 के साथ आएगा।

बैटरी

OnePlus Pad-Pro में 9510 mah की बैटरी दी गयी है यह 67 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

क़ीमत

OnePlus-Pad Pro के 8gb ram और 128gb rom वाले वरिएंट की कीमत 34000 रूपए हो सकती है और इसके 8gb+256gb वरिएंट की कीमत 36000 रूपए और 12gb+256gb की कीमत 40000 रूपए हो सकती है।इसकी कीमत का अनुमान चीन में लॉन्च हुए OnePlus Pad-Pro से लगाया गया है।

Leave a Comment