New bajaj chetak EV की क़ीमत हुई कम, 126km की रेंज के साथ आता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, ola और ather का खेल ख़त्म। 

bajaj chetak EV: बजाज मोटर्स कंपनी अपने दो पहिया वाहनो के लिये जानी जाती है और बजाज चेतक ev इसी कंपनी द्वारा बनाया गया है चेतक के पुराने मॉडल्स पेट्रोल पर चलते थे लेकिन अब कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉंच कर दिया है जो देखने में काफ़ी शानदार है इस पोस्ट में  हम जानेगे बजाज चेतक ev के फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bajaj Chetak EV Price

Bajaj chetak ev के urbane standard वेरिएंट की क़ीमत लगभग 1,17,285 रुपए है और इसके chetak Urbane Tecpac की क़ीमत 1,24,562 है अगर chetak premium की बात करे तो इसकी क़ीमत 1,37,594 रुपए है, chetak premium edition और chetak premium tacpac की क़ीमत 1,43,579 और 1,44,463 रुपए है।

Variantकीमत (रुपए)
Urbane Standard1,17,285
Urbane Tecpac1,24,562
Premium1,37,594
Premium Edition1,43,579
Premium Tecpac1,44,463

Bajaj Chetak EV Colors and Varients

Bajaj Chetak EV को आप 5 वेरिएंट और 10 रंगो में से चुन सकते हो। इसके अंदर आपको एक दमदार मोटर देखने को मिलती है जो 4000w की पॉवर उत्पन्न करती है बजाज चेतक में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ़ ड्रम ब्रेक देखने को मिलते है ये स्कूटर कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है ।

Bajaj Chetak EV Battery

बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट में आपको 3.2kwh की IP67 रेटिंग की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जो इस स्कूटर को 126km की शानदार रेंज प्रदान करती है यानी ये स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 126 किलोमीटर तक चल सकता है इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जिसकी पीक पॉवर 4kw की है और यह 16nm अधिकतम टार्क पैदा करती है। ये स्कूटर अधिकतम 73 kmph की स्पीड से चल सकता है 

बजाज चेतक के urbane वेरिएंट की रेंज 113km की है और इसकी टॉप स्पीड 63kmph की है इसके tecpac वेरिएंट की टॉप स्पीड 73kmph की है अगर आप बजाज चेतक के tecpac वेरिएंट को लेते हो तो इसमें आपको अलग से एक sports mode देखने को मिलता है इसके प्रीमियम वेरिएंट में आपको सेल्फ कैंसलिंग ब्लिंकर्स, लेफ्ट और राइट कंट्रोल स्विचेज, सीट ओपनिंग स्विच और एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडल लॉक मिलता है ।

Certainly! Here’s the information in a simple table:

VariantBatteryRangeTop SpeedMotor PowerTorqueSpecial Features
Premium3.2kWh Lithium-ion126km73 kmph4kW16NmIP67 rating, Premium features like self-cancelling blinkers, left/right control switches, seat opening switch, electronic handle lock
Urbane113km63 kmph
Tecpac73 kmphSports mode available (exclusive to Tecpac variant)

Bajaj Chetak EV Features

बजाज चेतक ev के लुक की अगर बात करे तो बहज चेतक के पुराने मॉडल के डिज़ाइन को नया टच देखकर एक शानदार लुक के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाज़ार में उतारा गया है इसमें मेटल बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है जो इसके लुक को और भी ज़्यादा प्रीमियम बनाती है इसमें बड़ी गेडियो की तरह ही led लाइटिंग का इस्तेमाल टर्न सिगनल्स में किया गया है जो एक सीक्वेंस में। ब्लिंक करती है यह केवल premium और Urbane दो वेरिएंट में उपलब्ध है इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में TFT और अन्य वेरिएंट में Lcd स्क्रीन मिलती है 

बजाज ने एक नए Tacpac वेरिएंट  की भी पेशकश की है, जिससे चेतक को कई कनेक्टिविटी सुविधाएँ दी गई  है, जैसे कि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑनबोर्ड संगीत नियंत्रण, कॉल अलर्ट्स, और थीम व्यक्तिगतीकरण विकल्प। Tacpac ने हिल होल्ड कंट्रोल और रिवर्स मोड भी दिया गया है।

Rivals

Bajaj Chetak Ev का भारतीय बाज़ार में Ola s1 Air इलेक्ट्रिक और hero electric optima के साथ मुक़ाबला है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुक़ाबला iQube Electric और ather 450x के साथ भी है ।


2 thoughts on “New bajaj chetak EV की क़ीमत हुई कम, 126km की रेंज के साथ आता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, ola और ather का खेल ख़त्म। ”

Leave a Comment