maruti wagonr: 34kmpl की माइलेज और स्मार्ट लुक के साथ 2024 मे मचाएगी धमाल

Maruti WagonR: मारुति भारत की जानी मानी ऑटोमोबाईल कंपनी मे से एक है और ये अपनी बजट सेगमेंट गाड़ियों के लिए भारत मे काफी प्रसिद्ध है मारुति की तरफ से आणि वाली गाड़ी wagonR बजट सेगमेंट गाड़ी है और 2024 मे मारुति इसमे काफी चेंजेस के साथ लॉन्च किया है इस पोस्ट मे हम जानेगे इस गाड़ी के डिजाइन, फीचर्स और कीमत के बारे मे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Maruti WagonR इंजन

Maruti Wagon R में दो पेट्रोल इंजन विकल्प हैं: 1-लीटर यूनिट इंजन 67 PS की पावर और 89 न्यूटन-मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड amt के साथ उपलब्ध किया जाता है। 1.2-लीटर यूनिट इंजन में 90ps पावर और 113 न्यूटन-मीटर का टॉर्क है। इसे भी 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड amt के साथ उपलब्ध किया जाता है। इसमे 341 लीटर की बूट कपैसिटी है।

Maruti WagonR माइलेज

अगर इसकी माइलेज की बात करे तो इसका 1 लीटर मैनुअल ट्रान्समिशन 24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है और इसका AMT वरिएन्ट 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है और इसका CNG वरिएन्ट 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देता है इसका 1.2 लीटर यूनिट मैनुअल ट्रान्समिशन इंजन 23.5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है और उसका AMT वरिएन्ट 24.5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

Maruti WagonR फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करे तो इसमे 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है और इसमे 4 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम भी दिए गए है इस गाड़ी मे औडियो और फोन कॉल को स्ट्रीइंग से कंट्रोल कर सकते है इसके साथ ही इस गाड़ी मे कुछ बेसिक फीचर्स मोबाईल चार्जिंग, ब्लूटूथ भी दिए गए है।

maruti wagonr

अगर सैफ्टी फीचर्स के बात करे तो इसमे सामने की तरफ 2 एयर बैग्स दिए गए है इसके साथ ही इसमे हिल होल्ड असिस्ट , पीछे की तरफ पार्किंग सेन्सर, EBD के साथ ABS दिया गया है।

Maruti WagonR कीमत

Maruti Wagon R की कीमत 5.54 लाख से शुरू होती है और 7.38 लाख तक जाती है ये गाड़ी 4 वरिएन्ट मे उपलब्ध है Lxi, Vxi, Zxi, Zxi+ और इसके Lxi, Vxi वरिएन्ट CNG मे उपलब्ध है

ये गाड़ी 2 ड्यूल टोन रंग मे उपलब्ध है जिसमे मेट मेगम गरे रंग की गाड़ी काली छत के साथ आती है और गलैन्ट रेड रंग की गाड़ी काली छत के साथ आती है। इसके इलवा ये गाड़ी 7 रंगों मे उपलब्ध है जो इस प्रकार है- मागमा गरे, गलेंट रेड , पूल्साइड ब्लू, सूपिरीअर व्हाइट, नेतमेग ब्राउन, सिल्की सिल्वर, मिड्नाइट ब्लैक।

Maruti WagonR का भारतीय बाजार मे मुकाबला

Maruti Wagon R का भारतीय बाजार मे Tata Tiago के साथ मुकाबला है।

Leave a Comment