Site icon नया समय

Honda Stylo 160: Hero Xoom 160 की खटिया खड़ी करने जल्द ही लॉंच होगा स्टाइलिश लुक के साथ।

honda stylo 160

Honda Stylo 160 को हाल ही मे इंडोनेशिया मे लॉन्च किया गया था जिसकी सेल भी इंडोनेशिया मे शुरू हो चुकी है भारत मे 100cc और 110cc के बाइक और स्कूटर का काफी दबदबा रहा है लेकिन आजकल लोग दमदार टू व्हीलर्स मे अपनी रुचि दिखाते है और इसी को देखते हुए होंडा ने अपने स्कूटर के 160cc सेगमेंट मे Honda Stylo 160 को लॉन्च किया है जो बहुत जल्द भारतीय बाजार मे भी लॉन्च हो सकता है इस पोस्ट मे हम जानेगे इस स्कूटर के डिजाइन, फीचर्स और कीमत के बारे मे।

Honda Stylo 160 Design

अगर Honda Stylo 160 के डिजाइन की बात करे तो ये स्कूटर निओ रेट्रो लुक के साथ दिखाई देगा और इसकी बॉडी मे आपको कर्व देखने को मिलेंगे। इसमे आपको हेक्सैगनल led हेड्लैम्प मिलेंगे और इसमे रीर व्यू मिरर गोल आकार के देखने को मिलेंगे और इसमे c आकार के led drls मिलेंगे। इसमे आपको काफी आरामदायक सीट मिलेगी जो राइडर को अच्छा अनुभव देगी।

Honda Stylo 160 को 6 रंगों मे खरीद सकते है ये रंग इस प्रकार है- रॉयल ग्रीन, रॉयल मैट व्हाइट, रॉयल मैट ब्लैक, ग्लैम रेड, ग्लैम ब्लैक, ग्लैम beige। Honda Stylo 160 के रॉयल वर्ज़न देखने मे काफी आकर्षक है और इसकी सीट ब्राउन रंग की दी गई है हैन्डल्बार और फ्लोर्बोर्ड भी ब्राउन रंग का है। जबकि इसके ग्लैम वरिएन्ट मे काले रंग की सीट मिलती है हैन्डल्बार और फ्लोर्बोर्ड भी काले रंग का है।

Engine

Honda Stylo-160 मे 156.9cc का लिकुइड कूल इंजन मिलता है जो 4 valves esp+ इंजन है ये इंजन 16 bhp की पावर और 15 nm की टॉर्क जेनरैट करता है । यह स्कूटर 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

Features

Honda Stylo 160 स्कूटर डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है और इसमे usb चार्जिंग भी मिलती है जिससे आप मोबाईल को चार्ज भी कर सकते है इस स्कूटर मे आपको बिना चाबी के (keyless) स्टार्ट जैसा फीचर्स भी देखने को मिलता है इसके साथ ही इसमे led हेड्लाइट भी मिलती है ।

इस स्कूटर मे आगे और पीछे की तरफ 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते है और इसमे 151mm की ग्राउन्ड क्लीरन्स मिलती है और इस स्कूटर की हाइट 768mm है

भारतीय बाजार मे Honda Stylo 160 मुकाबला yamaha aerox 155 और Hero Xoom 160 के साथ है

Exit mobile version