Site icon नया समय

Honda Sp125 की खटिया खड़ी करने स्पोर्टी लुक के साथ आता है Tvs Raider 125, जानिए फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में

tvs raider 125

Tvs Raider 125 टीवीएस की तरफ़ से आने वाला बहुत ही ज़बरदस्त बाइक है ये बाइक स्पोर्टी लुक में आता है जो देखने में काफ़ी प्रीमियम बाइक का अनुभव करवाता है हाल ही में tvs ने मोबिलिटी एक्सपो 2024 में इसके flex fuel वर्जन को दिखाया था इस पोस्ट में हम जानेगे इस बाइक के फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में ।

Tvs Raider 125 Design

ये बाइक प्रीमियम लुक के साथ आता है 125सीसी सेगमेंट में ये बाइक काफ़ी अच्छी लुक के साथ आता है इसमें टीएफ़टी डिस्प्ले दी गई है और ये 2 राइडिंग मोड के साथ आता है जबकि इसके super squad मॉडल में मल्टीकलर lcd इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जबकि इसका टॉप मॉडल SX 5 इंच की डिस्प्ले और ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।


tvs ने हाल ही में एक्सपो 2024 में tvs raider 125 flex fuel वर्जन को दिखाया था जिसमे फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ये बाइक 85 प्रतिशत एथनॉल फ्यूल पर चलेगा।

इस बाइक में led हेडलाइट, टेल लाइट, डीआरएल दिये गये है और इसमें इंडिकेटर हलोजन वाले मिलते है इस बाइक में सीट के नीचे स्टोरेज भी मिलती है इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है ये बाइक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

इस बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क दिये गये है और पीछे की तरफ़ मोनोशॉक दिये गये है जिसको 5 स्टेप तक एडजस्ट किया जा सकता है इस बाइक में 17 इंच के ऐलोय व्हील दिये गये है और ये बाइक ट्यूबलेस टायरेस के साथ आता है।

Engine

इस बाइक में 124.8cc का एयर कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11.8ps की पॉवर और 11.2nm का टार्क जेनेरेट करता है इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है इसमें 2 राइडिंग मोड स्पोर्ट्स और ईको दिये गये है इस बाइक का वजन 123 किलोग्राम है।

Price

इस बाइक की क़ीमत 95,000 से शुरू होती है और 1,01500 तक जाती है ये बाइक 4 वारिएंट्स और 7 रंग के विकप्ल में मौज़ूद है।

Rivals

भारतीय बाज़ार में Tvs Raider 125 का मुक़ाबला Honda Sp125 , Hero Xtreme 125R के साथ है।

Exit mobile version