Apple के तूफान को रोकने आ रहा है , गूगल का Google Pixel 8a , किलर लुक और जबरदस्त फीचर्स से मचा रहा है हड़कंप।

Google Pixel 8a को 14 may 2024 को लॉन्च किया जायेगा । इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है। इसमें दमदार प्रोसेसर से लेकर तगड़ी बैटरी से कस्टमर को पूरा संतुस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन Mint, Bay, Porcelain तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा। इस पोस्ट में हम जानेंगे इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Google Pixel 8a Design

Google Pixel 8a को गूगल ने बहुत ही आकर्षक और सूंदर डिज़ाइन दिया है। इसमें फ्रंट में आपको डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इसके डिज़ाइन में कुछ ज्यादा बदलाब देखने को नहीं मिलेगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में गोरिला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ एल्युमीनियम फ्रेम और प्लास्टिक की बैक देखने को मिलेगी। यह स्मार्टफोन एक नेनो और एक e सिम को स्पोर्ट करता है। यह IP67 की प्रमाणिकता के साथ आता है। जिस से यह स्मार्टफोन 1 मिनट से 30 मिनट तक पानी में रह सकता है। यह वाटर प्रूफ होने के साथ साथ डस्ट प्रूफ भी है।

Display

Google Pixel 8a में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले है। यह 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह HDR को भी स्पोर्ट करता है। यह 1080 x 2400 पिक्सेल रेसोलुशन और 20:9 अनुपात (~431 पीपीआई घनत्व) का है। और यह स्मार्टफोन कोर्निंग गोरिला ग्लास (एक्स यूए एन अनटेम्पर्ड) की प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें ऑलवेज स्क्रीन ऑन का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।

Processor

Google Pixel 8a यह Android 14 के साथ आता है और इसमें Google Tensor G3 (4 nm) ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह स्मार्टफोन Nona-core प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें 1×3.0 गीगाहर्ट्ज का Cortex-X3 और 4×2.45 गीगाहर्ट्ज का Cortex-A715 का CPU दिया गया है। यह मेमोरी कार्ड को स्पोर्ट नहीं करता है। और यह इंटरनल मेमोरी 256 जीबी 8 जीबी रैम बरिएन्ट में आता है।

Google Pixel 8a Camera

Google Pixel 8a में 2 कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो f/1.9 फोकस दूरी के 26mm (वाइड), 0.8µm″ और dual pixel PDAF, OIS सेंसर के साथ आता है और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो f/2.2 फोकस दूरी के साथ 120˚ (अल्ट्रावाइड) के साथ आता है। इस समर्टफोने में डबल एलईडी फ्लैश और पिक्सेल शिफ्ट, ऑटो-HDR और पैनोरमा जैसे फीचर्स आते हैं। और यह वीडियो के4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, OIS को स्पोर्ट करता है। इस में 13 मेगापिक्सल कैमरा का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो f/2.2 फोकस दूरी के (अल्ट्रावाइड) साथ आता है। और यह ऑटो-HDR और 4K@30fps, 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

Google Pixel 8a Features

Huawei Pura 70 Ultra में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। यह ड्यूल-बैंड Wi-Fi 802.11 और Bluetooth 5.3, A2DP, LE को स्पोर्ट करता है। और इसमें पोजिशनिंग के लिए GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, NavIC, QZSS दिए गए हैं। और यह NFC-SIM को भी स्पोर्ट करता है। इसमें रेडियो नहीं दिया गया है। यह USB टाइप-सी 3.2, OTG के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले), एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कम्पास, बैरोमीटर (केवल यूएसए) जैसे सेंसर्स दिए गए हैं।

Battery

Google Pixel 8a में 4500 mAh बैटरी की नॉन रिमूवएबल बैटरी दी गयी है। और यह PD3.0 के चार्जर के साथ आता है। और यह स्मर्टफ़ोन 7.5W वायरलेस चार्जिंग को भी स्पोर्ट करता है।

Google Pixel 8a Price

Google Pixel 8a की कीमत लगभग ₹44,999 से 50,000 तक रहने वाली है। जो वेरिएंट के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है।

2 thoughts on “Apple के तूफान को रोकने आ रहा है , गूगल का Google Pixel 8a , किलर लुक और जबरदस्त फीचर्स से मचा रहा है हड़कंप।”

Leave a Comment