10,999 रुपए की क़ीमत पर लॉंच हुआ MOTO G04,जानिए इसके टनाटन फ़ीचर्स के बारे में ।

इस स्मार्टफ़ोन के रियर कैमरा में एक 16 MP लेंस है, जो वाइड एंगल में फोटो खींचता है।

मुख्य कैमरा 1080p रेज़ोल्यूशन और 30fps में वीडियो बना सकता है।

सेल्फी कैमरा में 5 MP लेंस है, जो group सेल्फीज के लिए ठीक है।

यह भी HDR मोड और 1080p रेज़ोल्यूशन के साथ 30fps में वीडियो बना सकता है।

इस डिवाइस का डिस्प्ले एक IPS LCD है जिसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट है इसकी साइज़ 6.56 इंच है

Moto G04 भारत में 15 फ़रवरी को लॉंच हुआ है और इसके 4gb रैम और 128 gb इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की क़ीमत 10,999 रुपए है 

 और इसके 8gb रैम और 128gb इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की क़ीमत 11,999 रुपए है।

इस स्मार्टफ़ोन में 5000mah की ज़बरदस्त बैटरी दी गई है ये डिवाइस 15 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है

Thank you for watching! To read the full article, click the link below.