Site icon नया समय

vivo iQOO 12 5g: 144hz डिस्प्ले और 120 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है ये जबरदस्त स्मार्टफोन…

vivo iQOO 12

vivo iQOO 12 को 07 November को लॉन्च किया गया था। वीवो दुनियाभर में अपने एक से एक बहतरीन फ़ोन के लिए फेमस है। इस स्मार्टफोन में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। और इसमें तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। और इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ 120w का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। इस पोस्ट में हम जानेंगे इसके कीमत और फीचर्स के बारे में।

vivo iQOO 12 Design

vivo iQOO 12 बहुत ही स्टाइलिश और आकर्षक लुक वाला स्मार्टफोन है। इसकी लम्बाई , चौड़ाई और मोटाई 163.2 x 75.9 x 8.1 mm or 8.4 mm की है और 203.7 ग्राम (7.02 oz) का वजन है। यह सिंगल SIM (नैनो-SIM, ईएसआईएम) या हाइब्रिड डुअल SIM (नैनो-SIM, डुअल स्टैंड-बाय) को स्पोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन IP64 की रेटिंग के साथ आता है। जिससे इसको वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ की परमाणिकत मिलती है।

vivo iQOO 12 Display

vivo iQOO 12 में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमे 1B कलर पाए जाते है। यह 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह HDR10+ को भी स्पोर्ट करता है। यह 3000 निट्स (HBM) की हाई ब्राइटनेस के साथ आता है जिससे आप ज्यादा धुप में भी आराम से चला सकते है और यह 1260 x 2800 पिक्सेल रेसोलुशन और 20:9 अनुपात (~453 पीपीआई घनत्व) का है।

Processor

vivo iQOO 12 यह Android 14 के साथ आता है और इसमें OriginOS 4 (China) ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह स्मार्टफोन Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) के Octa-core प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें 1×3.3 गीगाहर्ट्ज का Cortex-X4 और 3×3.2 गीगाहर्ट्ज का Cortex-A720 का CPU दिया गया है। और इसमें Adreno 73 GPU देखने मिलेगा। यह मेमोरी कार्ड को स्पोर्ट नहीं करता है। और यह इंटरनल मेमोरी 256 जीबी 12GB जीबी रैम, 512 जीबी 12 जीबी रैम, और 1TB जीबी 16 रैम बरिएन्ट में आता है।

Camera

vivo iQOO 12 में 3 कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो f/1.7 फोकस दूरी के (वाइड), 1/1.3″ सेंसर के साथ आता है और दूसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो f/2.6 फोकस दूरी के साथ 123˚ (पेरिस्कोप टेलीफोटो), 1/2.0″, 1.12µm सेंसर के साथ आता है। और तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो f/2.0 फोकस दूरी के साथ 119˚ (अल्ट्रा वाइड), 1/2.0″, सेंसर के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश और पैनोरामा, HDR जैसे फीचर्स आते हैं। और यह वीडियो के 8K@30fps, 4K@24/30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS को स्पोर्ट करता है। इस में 16 मेगापिक्सल कैमरा का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो f/2.5 फोकस दूरी के साथ आता है। और यह 1080p@30 की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

Features

vivo iQOO 12 में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। यह ड्यूल-बैंड Wi-Fi 802.11 और Bluetooth 5.4, A2DP, LE और aptX Adaptive, aptX Adaptive, aptX Lossless को स्पोर्ट करता है। और इसमें पोजिशनिंग के लिए GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS दिए गए हैं। और यह NFC को भी स्पोर्ट करता है। इसमें रेडियो नहीं दिया गया है। यह USB टाइप-सी 2.0, OTG के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले), एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कम्पास, बैरोमीटर (केवल यूएसए) जैसे सेंसर्स दिए गए हैं।

Battery

vivo iQOO 12 में 5000 mAh बैटरी की नॉन रिमूवएबल बैटरी दी गयी है। और यह 120W के चार्जर के साथ आता है।

Price

vivo iQOO 12 के 256GB 12GB RAM वेरिएंट की कीमत ₹ 52,999 और 512GB 16GB RAM वेरिएंट की कीमत ₹ 57,999 है।

Exit mobile version