Site icon नया समय

टाटा एक बार फिर से ऑटो बाज़ार को हिलाने को तैयार, इस बार Tata Nano Ev के साथ मचाएगी भौकाल।

tata nano ev

Tata Nano Ev: टाटा दुनिया भर में एक जानी मानी कंपनी है। इसने आज तक एक से एक बेहतर गाड़ियों को मार्किट में उतारा है। जिस से अपनी एक अलग पहचान कायम किये हुए है। फीचर्स ही नहीं बल्कि सुरक्षा के मामले भी यह कंपनी आज तक अब्बल रही है। नैनो गाड़ी जिसको मार्किट में इतना पसंद नहीं किया गया। उस से भारतीय जनता कुछ कुछ नाखुश सी रही। उस नाम को अब की बार टाटा के दुवारा एक इलेक्ट्रिकल गाड़ी के रूप में मार्किट में उतारा जायेगा। हम इस पोस्ट में जानेंगे इस गाड़ी के फीचर्स और प्राइस के बारे में।

Tata Nano Ev Features

Tata Nano Ev में एक मॉडर्नाइज्ड इंटीरियर है जो एक बहुत ही बहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इंटरनेट कनेक्टिविटी के जैसे बहुत से फीचर्स दिये गए है। इसमें आपके मनोरंजन के लिए एक शक्तिशाली 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। इसको पहले की नेनो के मुताबिक बहुत बदलाब किये गए है इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज़ दी गयी है। और एबीडी के साथ आपकी सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। बहुत ही कम कीमत पर भी आपको टाटा ने इस नैनो में बहुत फीचर्स दिए है।

Engine & Transmission
Transmission TypeManual
Fuel & Performance
Fuel TypeElectric
Electric Mileage ARAI26 km/full charge
Suspension, Steering & Brakes
Steering TypePower
Dimensions & Capacity
Seating Capacity4
Kerb Weight600 Kg
No. of Doors5
Exterior
Alloy Wheel Size12 Inch
Tyre Size135/70 R12
Tyre TypeTubeless, Radial

Tata Nano Ev Design

Tata Nano Ev गाड़ी के डिज़ाइन की बात करे तो इसकी लुक में पहले नेनो जैसा ही रखा गया। है इसकी लुक में कोई ज्यादा बदलाब नहीं किया गया है। छोटे छोटे बहुत से बदलाब किये। है लकिन नेनो की पहचान उसकी लुक को नहीं बदला गया है। इस गाड़ी के एलाय व्हील का साइज 12 इंच है। और इसमें ट्यूबलेस टायर का साइज 135/70 R12 रखा गया है। ताकि इसकी रेंज को और अधिक बढ़ाया जा सके।

Tata Nano Ev Price and Range

Tata Nano Ev एक चार्ज में लगभग 350 km तक की रेंज देती है। इसमें 17.1 kwh की बैटरी दी गयी है। इसको सभी तक पहुचाने के लिए रतन टाटा जी ने इसको कम बजट में लोगो तक पहुचाने लिए इसको 4 से 6 लाख के बजट सेगमेंट में लांच किया जायेगा। आपको कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाली गाड़ी टाटा के दुवारा दी जाएगी।

बैटरी क्षमता17.1 किलोवॉट-घंटे
रेंजलगभग 350 किलोमीटर
मूल्य4 से 6 लाख रुपये
लॉन्चTata Motors and Jeyam Automotive
विशेषताएँकम कीमत में ज्यादा फीचर्स

Exit mobile version