Realme 12 pro Plus दमदार प्रोसेसर और बैटरी लाइफ से ले आया मार्किट में भोकाल, कर डाली samsung की छुट्टी।

Realme 12 pro Plus 29 January 2024 को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। रियलमी ने एक दमदार प्रोसेसर और बैटरी से इस स्मार्टफोन को एक अलग ही पहचान दिलाई है। यह आज भी मार्किट में अपना रुतबा कायम किये हुए है। इस स्मार्टफोन को चार अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इस पोस्ट में इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme 12 pro Plus Design

Realme 12 pro plus एक बहुत ही आकर्षक लुक के साथ आता है। इसकी लम्बाई , चौड़ाई और मोटाई 161.5 x 74 x 8.8 mm (6.36 x 2.91 x 0.35 इंच) है। और इसका वजन केवल 196 ग्राम (6.91 औंस) है। जो बहुत ही हल्का महसूस होता है। यह स्मार्टफोन डुअल नैनो-SIM को स्पोर्ट करता है। यह IP65 की सेफ्टी के साथ आता है यह वाटर और डस्ट प्रूफ है। इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसमें 1 अरब रंग है। यह 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है और 800 निट्स (HBM) और 950 निट्स की हाईयेस्ट ब्राइटनेस को स्पोर्ट करता हैं।

Realme 12 pro Plus

Processor

Realme 12 pro plus Android 14 पर और Realme UI 5.0 पर बेस है। इसमें Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है। यह हैवी से हैवी टास्क को आसानी से पूरा कर सकता है। इसकी CPU में ओक्टा-कोर प्रोसेसिंग सपीड के साथ आता है। जिसमें चार 2.40 गीगाहर्ट्ज के Cortex-A78 कोर और चार 1.95 गीगाहर्ट्ज के Cortex-A55 कोर भी शामिल हैं। इसमें हेवी गेमिंग के लिए Adreno 710 GPU दिया गया है। जो गेमिंग और ग्राफिक्स को बेहतरीन रूप से प्रोसेस करता है।

यह स्मार्टफोन के मेमोरी में कार्ड को स्पोर्ट नहीं करता है। यह स्मार्टफोन चार मेमोरी वेरिएंट में 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, और 512GB 12GB RAM लॉन्च किया गया हैं।

Camera

Realme 12 pro plus में 3 कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे पहला 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें f/1.8 फोकस और 24 मिमी (वाइड) का फोकल और इसमें multi-directional PDAF लेंस जो OIS के साथ आता है। दूसरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसमें f/2.8 फोकस और 71 मिमी (पेरिस्कोप टेलीफोटो) का फोकल लेंस है। यह लेंस PDAF, OIS, और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। तीसरा 8 मेगापिक्सल का है, जिसमें f/2.2 फोकस और 16 मिमी (अल्ट्रावाइड) का फोकल लेंस है। और इसमें LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps और gyro-EIS में वीडियो रिकॉर्डिंग को स्पोर्ट करता है।

इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसमें f/2.4 फोकस और 22 मिमी (वाइड) का फोकल लेंस है। इसमें 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को स्पोर्ट करता है। साउंड के लिए यह स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है।जिस से 24-बिट/192kHz हाई-रिज़ ऑडियो क्वालिटी के साथ आता है।

Features

Realme 12 pro plus में बहुत से फीचर्स दिए गए है। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट कम्युनिकेशन सिस्टम दिया गया है। इसमें Wi-Fi 802.11 है। जो डुअल-बैंड को स्पोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें Bluetooth 5.2, A2DP, LE दिया गया है। इसमें लोकेशन और नेविगेशन के लिए GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS आदि दिए गए है। यह स्मार्टफोन NFC को भी स्पोर्ट करता है, लेकिन यह एरिया अनुसार होता है। और यह रेडियो को स्पोर्ट नहीं करता है। यह USB Type-C 2.0 के साथ आता है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर , एक्सेलरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास जैसे सेंसर्स भी दिए गए हैं।

Battery

Realme 12 pro plus में 5000 mAh की नॉन रिमूवएबल बैटरी दी गयी है। यह 67W की वायर चार्जर को स्पोर्ट करता है। जिससे बैटरी को 1-50% चार्ज होने में केवल 19 मिनट (विज्ञापित) का समय लगता है।

FeaturesDescription
Communication SystemLatest communication system with Wi-Fi 802.11 supporting dual-band, Bluetooth 5.2, A2DP, LE
Location & NavigationGPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS and more
NFCSupports NFC, area-specific, does not support radio
USBComes with USB Type-C 2.0
SensorsIn-display fingerprint sensor, accelerometer, gyroscope, proximity, and compass sensors
BatteryNon-removable 5000 mAh battery in Realme 12 pro +, supports 67W wired charging, charges 1-50% in just 19 minutes (advertised)

Price

Realme 12 pro Plus वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग कीमत में आता है। जो
128GB 8GB RAM ₹ 28,939
256GB 8GB RAM ₹ 35,999
256GB 12GB RAM ₹ 30,994

2 thoughts on “Realme 12 pro Plus दमदार प्रोसेसर और बैटरी लाइफ से ले आया मार्किट में भोकाल, कर डाली samsung की छुट्टी।”

Leave a Comment