Site icon नया समय

DSLR जैसा कैमरा और 120hz डिस्प्ले के साथ apple को करता है फेल Oppo Find X7, जाने क़ीमत…

Oppo find x7

Oppo Find X7: oppo के स्मार्टफ़ोन अपने कैमरा के लिए भारतीय बाज़ार में काफ़ी लोकप्रिय है इनके बजट सेगमेंट स्मार्टफ़ोन का कैमरा भी काफ़ी अच्छा होता है लेकिन इस पोस्ट में हम जानेगे Oppo Find X7 के फ़ीचर्स, लुक और क़ीमत के बारे बारे में।

Oppo Find X7 Display

Oppo Find X7 में 6.78 इंच की 120hz की LPTO अमोल्ड डिस्प्ले है जिसकी न्यूनतम ब्राइटनेस 1600 नीट्स और (high brightness mode) ब्राइटनेस 2300 नीट्स की है और इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स की है इसमें HDR10+ मिलता है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1264 x 2780 पिक्सल है इसकी पिक्सेल डेंसिटी 450ppi की है। सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है।

Camera

Oppo Find X7 में 50mp का वाइड एंगल कैमरा है जो PDAF और OIS के साथ आता है इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 64mp का परिस्कोप टेलीफ़ोटो 3x ऑप्टिकल ज़ूम है और इसमें 50mp का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है इसके साथ ही इसमें Hasselblad Color Calibration, एचडीआर और led फ़्लैश जैसे फ़ीचर्स भी शामिल है।

अगर सेल्फ़ी कैमरा की बात करे तो इसमें 32mp का वाइड कैमरा दिया गया है इसके साथ 30fps पर 4k और 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और इसके gyro और eis भी दिया गया है।

Processor

इस स्मार्टफ़ोन में ऑक्टाकोर Mediatek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm पर बेस है और इसमें एंड्राइड 14 के साथ ColorOs14 दिया गया है इस स्मार्टफ़ोन में Immortalis-G720 MC12 gpu दिया गया है ।

Features

इसमें डिस्प्ले के अंदर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है इसके साथ ही इसमें एक्लेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी, जायरो,कंपास जैसे फ़ीचर्स भी शामिल है। इसमें यूएसबी टाइप C 2.0 दिया गया है ब्लुटूथ 5.4, A2DP, LE, aptX HD, LHDC दिया गया है और इसमें ड्यूल बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7 दिया गया है।

Storage

ये स्मार्टफ़ोन चार स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है जिसे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से चुन सकते है 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM।

इसके साथ ही इसमें UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिलती है जिसकी रीड और राइट स्पीड काफ़ी तेज है ।

Battery

Oppo Find X7 में 5000mah की नोन रिमूवेबल बैटरी दी गई है ये स्मार्टफ़ोन 100 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है ओपो दावा करती है कि इस स्मार्टफ़ोन को 10 मिनट में 50% और 26 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है ।

Price

इस स्मार्टफ़ोन की क़ीमत अभी कंपनी द्वारा बताई नहीं गई ।यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक, डार्क ब्लू , पर्पल, लाइट ब्राउन रंगो में उपलब्ध होगा।

Exit mobile version