Site icon नया समय

Oneplus Nord CE4: 5000mah की बैटरी और 50mp कैमरा के साथ लॉन्च हुआ, जाने कीमत…

oneplus nord ce 4

Oneplus Nord CE4: oneplus अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है इसके प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन तो कमाल के होते ही है लेकिन इसके बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन भी काफी अच्छे है इस पोस्ट मे हम बात करेंगे oneplus Nord ce 4 की जो 1 अप्रैल को लॉन्च हुआ है जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे मे।

Oneplus Nord CE4 Display

Oneplus Nord CE4 मे 1.67 इंच की 120hz की amoled डिस्प्ले दी गई है ये HDR10+ डिस्प्ले है इसका स्क्रीन से बॉडी का अनुपात 89.3% है इसमे 1240*2772 का स्क्रीन रेसोल्यूशन दिया गया है और इसकी पिक्सेल डेन्सिटी 451ppi की है ।

Camera

इस स्मार्टफोन मे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है इसका मुख्य कैमरा 50mp का है जिसमे 26 mm wide लेंस दिया गया है इसमे padf और ois जैसे फीचर्स भी शामिल है इसके साथ ही इसमे 8 mp का 112 डिग्री ultrawide कैमरा दिया गया है इसमे hdr , panormaऔर led फ्लैश भी शामिल है। इस स्मार्टफोन मे 30/60 fps पर 4k विडिओ रिकार्ड कर सकते है और 30/60/120 fps पर 1080p पर विडिओ रिकार्ड कर सकते है।

इसमे 16 mp का सेल्फ़ी कैमरा है जिसमे 26 mm वाइड लेंस इस्तेमाल किया गया है। इसमे gyro-eis दिया गया है और इसके साथ 30fps पर 1080p विडिओ रिकार्ड कर सकते है।

Processor

इस स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm प्रोसेसर है इसमे Octa-core (1×2.8 GHz Cortex-A715 & 4×2.6 GHz Cortex-A715 & 3×1.9 GHz Cortex-A510) इस्तेमाल किए गए है और इसमे Adreno 732 gpu दिया गया है जिसके साथ आप ठीक ठाक गेमिंग कर सकते है। ये स्मार्टफोन android 14 और colorOs 14 के साथ आता है।

Memory

Oneplus Nord CE4 मे UFS 3.1 दी गई है जो इस स्मार्टफोन की रीड और राइट की स्पीड को काफी तेज करती है और ये स्मार्टफोन दो मेमोरी ऑप्शन मे उपलब्ध है 8gb/128gb और 8gb/256gb. इसमे दो सिम के साथ एक मेमोरी कार्ड भी लगा सकते है। ये स्मार्टफोन दो कलर मे उपलब्ध है – ग्रीन, ग्रे।

Features

इस स्मार्टफोन मे डिस्प्ले के नीचे ही ऑप्टिकल फ़िगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है और इसमे accelerometer, gyro, proximity, compass जैसे फीचर्स भी शामिल है लेकिन इसमे 3.5mm औडियो जैक नहीं दिया गया है। इसमे ब्लूटूथ 5.4, A2DP है और USB Type-C 2.0 है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन मे nfc भी दिया गया है।

Battery

Oneplus Nord CE4 me 5500mah की बैटरी दी गई है जिसको निकाल नहीं जा सकता है इसमे 100 वाट का तार वाला चार्जर दिया गया है जिसके साथ इस स्मार्टफोन को 26 मिनट मे 1 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है।

Price

Oneplus Nord CE4 के बेस वेरिएंट 8/128gb की क़ीमत 24,999 रुपए है और इसके 8/256gb वेरिएंट की क़ीमत 26,999 रुपए है इस स्मार्टफ़ोन की सेल 4 अप्रैल से शुरू होगी।

Exit mobile version