Site icon नया समय

New Yamaha RX100: जानदार इंजन और शानदार फ़ीचर्स के साथ होगी भारत में लॉंच, जानिए इसकी क़ीमत और फ़ीचर्स के बारे में।

New Yamaha RX100

New Yamaha RX100: यामाहा की बहुत ही पॉपुलर बाइक थी यामाहा rx100 जिसे 1985 में लॉंच किया गया था लेकिन कुछ साल बार 1996 में इस बाइक को बंद कर दिया गया था अब 28 साल के बाद यामाहा ने दोबारा इस बाइक को लॉंच करने का फैसला किया है 

New Yamaha RX100 90 के दशक में लोगो के बीच बहुत लोकप्रिय थी  और आज 28 साल भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है 90 के दशक में तो लोग इसके दीवाने हुआ करते थे।

New Yamaha RX100 Price

अभी तक ये बाइक भारत में लॉंच नहीं हुआ है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की क़ीमत 1.25 लाख से 1.50 लाख के बीच हो सकती है 

New Yamaha RX100 Engine

पहले इस बाइक में 2 स्ट्रोक इंजन दिया गया था लेकिन इस बार कंपनी इस बाइक को 4 स्ट्रोक इंजन के साथ लॉंच करेगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यामाहा इस बार इस बाइक में 200सीसी का इंजन दे सकती है 

पुरानी यामाहा आरएक्स100 बाइक 98सीसी के 2 स्ट्रोक सिलेंडर इंजन के साथ आती थी जो वजन में काफ़ी हल्की होती थी जो 11 Bhp की पावर जेनरेट कर सकती थी  तथा 10.39 Nm का टॉर्क दे सकती थी इसमें 4 स्पीड गियर दिए गए थे ये बाइक 100 किलोमीटर की स्पीड के साथ सड़को पर दोड़ती थी। 

New Yamaha RX100 features

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नयी यामाहा rx100 कोफ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉंच किया जाइगा और इस बाइक को कम पॉवर वाले इंजन वेरिएंट के साथ भी भारतीय बाज़ार में उतारा जा सकता है इसके साथ ही ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि इस बाइक को इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स के साथ लॉंच किया जाइगा।

Exit mobile version