maruti suzuki invicto 2024: innova hycross को देने टक्कर ज़बरदस्त लुक और फ़ीचर्स के साथ आती है ये 7 सीटर कार 

maruti suzuki invicto 2024: मारुति सुज़ुकी भारत की प्रसिद्ध गाड़ी बनाने वाली कंपनी में से एक है और इसकी गाड़िया लोगो के बीच काफ़ी पॉपुलर है अगर आप भी एक फ़ैमिली कार लेने की सोच रहे है तो maruti suzuki invicto आपके लिये एक अच्छा विकल्प हो सकता है इस गाड़ी के फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट के साथ बने रहे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Maruti Suzuki Invicto Engine

इस गाड़ी में 2 लीटर हाइब्रिड इंजन है जो 152PS और 188nm की टार्क जेनेरेट करता है इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 206nm की अतिरिक्त टर्क रिनरेट करती है जो इस गाड़ी को ज़्यादा बूस्ट देता है जब ज़रूरत होती है इसमें e-CVT गियरबॉक्स दिया गया है ये गाड़ी 23 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड केवल 9.5 सेकंड में पकड़ लेती है 

Maruti Suzuki Invicto interior

इस गाड़ी में 10.1 इंच का इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिससे 50 डिवाइस तक कनेक्ट किए जा सकते है इसके साथ इस गाड़ी में एंड्राइड ऑटो और ऐपल प्ले जैसे फ़ीचर्स भी दिये गये है इसमें 7 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और रूफ एम्बिएंट लाइटिंग , वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फ़ीचर्स दिए गए है इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है और ऊपर की तरफ़ पैनोरमिक सनरूफ दी गई है इसमें मेमोरी के साथ 8 तरीक़े से पॉवर एडजस्टेबल सीट दी गई है ।

इसमें 239 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसको पीछे की सीट को फोल्ड करके 690 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

Features

अगर इस गाड़ी के सुरक्षा फ़ीचर्स की बात की जाये  तो इसमें 6 एयर बेग दिये गये है ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए सीट बेल्ट अलर्ट का फ़ीचर भी इसमें शामिल है इसमें VSC (वीहिकल स्टेबिलिटी कंट्रोल), आगे और पीछे पार्किंग के लिए सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है ।

Maruti Suzuki Invicto

Maruti Suzuki Invicto Price

Maruti Suzuki Invicto दो वेरिएंट में उपलब्ध है alpha+ और zeta+. Maruti suzuki invicto की एक्स शोरूम क़ीमत 25.21 लाख से शुरू होती है और 29.02 लाख तक जाती है ।

ModelPrice (Ex-showroom)Engine CapacityFuel TypeTransmission
Zeta Plus 7 STR₹25.21 Lakhs*1987 ccHybrid (Electric + Petrol)Automatic
Zeta Plus 8 STR₹25.26 Lakhs*1987 ccHybrid (Electric + Petrol)Automatic
Alpha Plus 7 STR₹28.92 Lakhs*1987 ccHybrid (Electric + Petrol)Automatic

Compitition

Maruti Suzuki Invicto का भारतीय बाजार मे मुकाबला innova hycross के साथ है इसके साथ ही ये गाड़ी टोयटा के ही दूसरे मॉडेल innova crysta को भी कड़ी टक्कर देती है।

Leave a Comment