Site icon नया समय

Honor 200 Lite: iphone जैसी लुक और शानदार फीचर्स के साथ मार्किट मे मचाया बवाल.

honor 200 lite

Honor 200 Lite को 3 May को लॉन्च किया जायेगा । इस स्मार्टफोन में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। इसमें दमदार बैटरी के साथ तगड़ा प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। जिसमे आप हैवी गेम भी बड़ी आराम से खेल सकते है। इसके साथ ही इसमें 3 कैमरा सेटअप दिया गया है। इस पोस्ट में इस स्मार्टफोन की सभी प्रकार की जानकारी (फीचर्स, कीमत) के बारे में बताया गया है।

Honor 200 Lite Design

Honor 200 Lite बहुत ही स्टाइलिश और आकर्षक लुक वाला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफ़ोन की लंबाई 161.1mm है चौड़ाई 74.6mm है और ये 6.8mm मोटा है इसका वजन 166 g ग्राम है। यह IP68 की सेफ्टी रेटिंग के साथ आता है। यह स्मार्टफोन डबल नेनो सिम को स्पोर्ट करता है।

Display

Honor 200 Lite में AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 68 बिलियन रंग होते है। यह 120Hz रिफ़्रेश रेट के साथ आता है और यह 1080 x 2412 पिक्सेल रेसोलुशन और 20:9 अनुपात ((~394 ppi डेंसिटी) का है।

Processor

Honor 200 Lite यह Android 14 के साथ आता है और इसमें MagicOS 8 ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 6080 (6 nm) प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) का CPU दिया गया है। और Mali-G57 MC2 के GPU के साथ आता है। इसमें मेमोरी कार्ड के लिए स्लॉट नहीं दिया गया है। और यह इंटरनल मेमोरी 256GB 8GB रैम बरिएन्ट में आता है।

Camera

Honor 200 Lite में 3 कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल का है जो f/1.8 फोकस दूरी के (वाइड), 1.0µm और PDAF, के साथ आता है। और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो f/2.2 (अल्ट्रावाइड) का है। और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो f/2.4 (मैक्रो) का है। जो डुवल PDAF पिक्सेल के साथ आता है। और इस स्मार्टफोन में फ़्लैश फ्लैश और पैनोरामा, HDR जैसे फीचर्स आते हैं। और यह वीडियो के 1080p@30fps को स्पोर्ट करता है । इस में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो f/2.1, (वाइड) सेंसर के साथ आता है। और यह 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

features

Honor 200 Lite में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। यह ड्यूल-बैंड Wi-Fi 802.11 और Bluetooth 5.1 , A2DP, LE को स्पोर्ट करता है। और इसमें पोजिशनिंग के लिए GPS, GLONASS, GALILEO, BDS दिए गए हैं। इसमें रेडियो नहीं दिया गया है। यह USB टाइप-सी 2.0, OTG के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट (साइड माउंट), एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप जैसे सेंसर्स दिए गए हैं।

Battery

Honor 200 Lite में 4500 mAh की बैटरी की नॉन रिमूवएबल बैटरी दी गयी है। और यह 35W के चार्जर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा सर्री ब्लू , सियान लेक और ब्लैक।

Price

Honor 200 Lite की अनुमानित कीमत लगभग Rs. 24,999 हो सकती है।

Exit mobile version