कैमरा फ़ोन लवर के लिए ख़ुशख़बरी Realme ने लॉंच किया ज़बरदस्त स्मार्टफ़ोन, क़ीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Realme GT 6: REALME ने हाल ही में बहुत ही ज़बरदस्त स्मार्टफ़ोन को लॉंच किया है जो बहुत ही शानदार लुक और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है इस पोस्ट में हम इस स्मार्टफ़ोन के बारे के जनेगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme GT 6 की शानदार डिस्प्ले

इस स्मार्टफ़ोन में 6.78 inch की ltpo amoled डिस्प्ले दी गई है जो 120hz refresh रेट के साथ आती है इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 6000 nits की है इसमें HDR10+ और Dolby Vision भी दिया गया है सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।

जबरदस्त कैमरा सेटअप

Realme GT 6 में मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है और इसके साथ ही इसमें एक और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि एक टेलीफ़ोटो लेंस है इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कमरा देखने को मिलता है। इस स्मार्टफ़ोन के पीछे वाले कैमरे से 4k वीडियो 30fps/60fps पर रिकॉर्ड की जा सकती है और 1080p के वीडियो अधिकतम 240fps पर रिकॉर्ड की जा सकती है।


सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 32 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है इसके सेल्फी कैमरे के साथ 4k वीडियो 30fps पर और 1080p वीडियो भी 30fps पर रिकॉर्ड की जा सकती है।

दमदार प्रोसेसर

Realme GT 6 में Snapdragon 8s gen 3 प्रोसेसर दिया गया है यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्रेनो 735 के साथ आता है इस स्मार्टफ़ोन में एंड्रॉयड 14 realms UI 5.0 के साथ दिया गया है।

प्रीमियम फीचर्स

Realme GT 6 में डिस्प्ले के अंदर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है इसके साथ ही इसमें accelerometer, gyro, proximity,compass,color spectrum जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं
इसमें ड्यूल बैंड वाई फ़ाई 6 मिलता है और ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री NFC का सपोर्ट मिलता है यह स्मार्टफ़ोन USB type-c 2.0 के साथ आता है इस स्मार्टफ़ोन में 3.5mm audio Jack नहीं दिया गया है।

लंबी बैटरी लाइफ

Realme GT 6 में 5500 MAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है और इस स्मार्टफ़ोन के साथ 120 वॉट का चार्जर दिया गया है जो इस स्मार्टफ़ोन को 1-50% तक दस मिनट में चार्ज करता है और इसको पूरा 100% चार्ज होने में 28 मिनट लगती है ऐसा कंपनी द्वारा दावा किया गया है।

किफायती कीमत

Realme GT 6 दो कलर ऑप्शन के साथ आता है fluid Silver और Razor Green।
इस स्मार्टफ़ोन की क़ीमत discount offer के तहत 36, हज़ार रुपये हैं और इसको फ्लिप्कार्ट और Realme की official website से ख़रीदा जा सकता है।

1 thought on “कैमरा फ़ोन लवर के लिए ख़ुशख़बरी Realme ने लॉंच किया ज़बरदस्त स्मार्टफ़ोन, क़ीमत सुन उड़ जाएंगे होश”

Leave a Comment