Bajaj Freedom 125: भारत की पहली CNG बाइक हुई लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएगे होश

Bajaj Freedom 125: भारत में पहली बार सीएनजी बाइक लॉन्च हो गई है और यह भारत की ही नहीं विश्व की भी पहली सीएनजी बाइक है यह बाइक जबरदस्त माइलेज और कीमत के साथ आती है इस पोस्ट में हम जानेंगे बजाज फ्रीडम 125 की माइलेज कीमत और डिजाइन के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bajaj Freedom 125 डिज़ाइन

अगर डिजाइन की बात कर तो इस बाइक में हमें काफी लंबी सीट मिलती है इस सीट के नीचे ही सीएनजी सिलेंडर दिया गया है सीट के आगे की तरफ फ्यूल टैंक मिलता है जिसमें 2 लीटर पेट्रोल स्टोर कर सकते हैं यह सीएनजी खत्म होने पर इमरजेंसी के समय में इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें गोल आकार की हेडलाइट देखने को मिलती है इसके टॉप के दो मॉडल में एलईडी हेडलाइट मिलती है इस बाइक में आगे की तरफ 17 इंच का पहिया और पीछे की तरफ 16 इंच का पहिया मिलता है और इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

यह बाइक 7 कलर विकल्पों में उपलब्ध है यह कलर इस प्रकार है
Caribbean blue, pewter grey-black, cyber white, ebony black-grey, racing red, pewter grey-yellow, ebony black-red

इंजन

इस बाइक में 124.58 सीसी का BS6 इंजन दिया गया है यह 9.3bhp की पावर और 9.7nm की टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक की टैंक कैपेसिटी 2 लीटर की है और इस बाइक का वजन 149 किलोग्राम का है।

विशेषताविवरण
इंजन124.58 सीसी, BS6
पावर9.3 bhp
टॉर्क9.7 nm
टैंक कैपेसिटी2 लीटर
वजन149 किलोग्राम

माइलेज

इस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो उसे बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 किलो का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है और कंपनी द्वारा या क्लेम किया गया है कि यह बाइक एक बार टैंक फुल होने पर 330 किलोमीटर तक चल सकता है सीएनजी और पेट्रोल में स्विच करने के लिए इस बाइक में एक स्विच बटन भी दिया गया है जिससे आप आसानी से सीएनजी से पेट्रोल में और पेट्रोल से सीएनजी में स्विच कर सकते हैं।

क़ीमत

Bajaj freedom 125 की बेस वेरिएंट की कीमत 95,000 है और इसके एलइडी लाइट वेरिएंट की कीमत 1,05,000 हैं और इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,10,000 रुपए हैं।

1 thought on “Bajaj Freedom 125: भारत की पहली CNG बाइक हुई लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएगे होश”

Leave a Comment