50+50mp कैमरा और 120hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा xiaomi का ये अप्कमींग स्मार्टफोनए  

Xiaomi 14 civi में 120hz की 6.55 इंच की Amoled डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक ब्राइटनेस 3000 nits की है। 

सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 दिया गया है। इसमें एचडीआर 10 प्लस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी मिलता है। 

इस  स्मार्टफोन में Snapdragon 8s gen3 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 नैनोमीटर पर बना है यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। 

Xiaomi 14 civi में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है 

और एक 50 मेगापिक्सल का 50mm टैली फोटो लेंस दिया गया है जो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है और स्मार्टफोन में एक 12 मेगापिक्सल का 15mm अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

इस  स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का 26mm वाइड लेंस दिया गया है और 32 मेगापिक्सल का 100 डिग्री वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है यह सेल्फी कैमरा HDR को सपोर्ट करता है। 

xiaomi 14 civi में अंडर डिस्पले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और उसके साथ इसमें accelerometer,gyro ,proximity, compass जैसे सभी फीचर्स शामिल है।

Xiaomi 14 civi में 4700 माह की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है और इसके साथ 67 वाट का तार वाला चार्जर आता है यह  स्मार्टफोन 0 से 100% 40 मिनट में चार्ज हो जाता है

यह स्टोरी देखने के लिए धन्यवाद इस स्मार्टफोन के बारे मे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे ।