MOTOROLA EDGE 50 PRO: 120 वाट की फास्ट चार्जिंग और जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है ये स्मार्टफोन

Motorola Edge 50 Pro एक बहुत ही आकर्षक और स्टाइलिश लुक के साथ आता है इस स्मार्टफोन की लम्बाई , चौड़ाई और मोटाई 161.2 x 74 x 8.6 मिमी (6.35 x 2.91 x 0.34 इंच) के साथ आता हैं

Motorola Edge 50 Pro में 6.72 इंच की OLED पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिज़ॉल्यूशन 1200 x 2780 पिक्सेल्स है। और (PPI) 451 के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में Dolby Vision के साथ DCI-P3 देखने को मिलेगा। और इस स्मार्टफोन में 2000 निट्स तक की हाई ब्राइटनेस दी गयी है। जिसे आप धुप में भी आसानी से चला सकते है।

यह स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass Victus Plus की प्रोटेक्शन के साथ आता है। और यह 144 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट और 480 हर्ट्ज़ की टच स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Motorola Edge 50 Pro में Android v14 देखने को मिलेगा। यह Qualcomm Snapdragon 8 और जेन 3 के साथ आता है

इसमें 3.3 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड से काम करने वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। जिसकी स्पीड 1xCortex-X4@3.3 GHz, 5xCortex-A720@3.2 GHz, और 2x Cortex-A520@2.3 GHz है।

Motorola Edge 50 Pro में 3 कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमे एक 50 मेगापिक्सल f/1.8 वाइड एंगल और दूसरा 13 मेगापिक्सल f/1.6 अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा के साथ आता है।

लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। यह स्मार्टफोन 4जी, 5जी, VoLTE, और Vo5G को स्पोर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें Bluetooth v5.3, WiFi, और NFC की कनेक्टिविटी के साथ आता है।

इस Story को देखने के लिए धन्यवाद, full review के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे ।