Samsung Galaxy A55: 120hz की डिस्प्ले के साथ आता है ये स्मार्टफ़ोन, जानिए फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में

Samsung Galaxy A55 को 11 March 2024 को लॉन्च किया गया था। सैमसंग दुनियाभर में अपने एक से एक बहतरीन फ़ोन के लिए फेमस है। इस स्मार्टफोन में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। और इसमें तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। इतनी काम कीमत में सैमसंग के दवारा यह स्मार्टफोन कस्टमर्स तक पोहचाया गया है। इस पोस्ट में हम जानेंगे इसके कीमत और फीचर्स के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy A55 Design

Samsung Galaxy A55 बहुत ही स्टाइलिश और आकर्षक लुक वाला स्मार्टफोन है। इसकी लम्बाई , चौड़ाई और मोटाई 161.1 x 77.4 x 8.2 मिमी (6.34 x 3.05 x 0.32 इंच) की है और 213 ग्राम (7.51 औंस) का वजन है। इसके फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ और बैक में गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गयी है। यह एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ आता है। यह सिंगल SIM (नैनो-SIM, ईएसआईएम) या हाइब्रिड डुअल SIM (नैनो-SIM, डुअल स्टैंड-बाय) को स्पोर्ट करता है।यह IP67 की सेफ्टी रेटिंग के साथ आता है जो डस्ट और वाटर प्रूफ है। जिससे यह 1 से 30 मिनट तक पानी में रह सकता है।

Samsung galaxy a55

Display

Samsung Galaxy A55 में 6.6 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह HDR10+ को भी स्पोर्ट करता है। यह 1000 निट्स (HBM) की हाई ब्राइटनेस के साथ आता है जिससे आप ज्यादा धुप में भी आराम से चला सकते है और यह 1080 x 2340 पिक्सेल रेसोलुशन और 19.5:9 अनुपात (~390 पीपीआई घनत्व) का है।

Processor

Samsung Galaxy A55 यह Android 14 के साथ आता है और इसमें One UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह स्मार्टफोन Exynos 1480 का Octa-core प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें 4×2.75 गीगाहर्ट्ज का Cortex-A78 और 4×2.0 गीगाहर्ट्ज का Cortex-A55 का CPU दिया गया है। यह मेमोरी कार्ड को स्पोर्ट करता है। और यह इंटरनल मेमोरी 128 जीबी 8 जीबी रैम, 256 जीबी 8 जीबी रैम, और 256 जीबी 12 जीबी रैम बरिएन्ट में आता है।

Camera

Samsung Galaxy A55 में 3 कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो f/1.8 फोकस दूरी के (वाइड), 1/1.56″ सेंसर, 1.0µm और PDAF, OIS के साथ आता है और दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो f/2.2 फोकस दूरी के साथ 123˚ (अल्ट्रावाइड), 1/3.06″, 1.12µm सेंसर और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो f/2.4 फोकस (मैक्रो) दूरी के साथ आता है।

और इस समर्टफोने में एलईडी फ्लैश और पैनोरामा, HDR जैसे फीचर्स आते हैं। और यह वीडियो के 4K@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS को स्पोर्ट करता है। इस में 32 मेगापिक्सल कैमरा का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो f/2.2 फोकस दूरी के साथ आता है। और 26मिमी (वाइड), 1/2.74″, 0.8µm सेंसर के साथ आता है। और यह 4K@30fps, 1080p@30/60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

Features

Samsung Galaxy A55 में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। यह ड्यूल-बैंड Wi-Fi 802.11 और Bluetooth 5.3, A2DP, LE को स्पोर्ट करता है। और इसमें पोजिशनिंग के लिए GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS दिए गए हैं। और यह NFC को भी स्पोर्ट करता है। इसमें रेडियो नहीं दिया गया है। यह USB टाइप-सी 2.0, OTG के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कम्पास, बैरोमीटर (केवल यूएसए) जैसे सेंसर्स दिए गए हैं। यह वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग को भी स्पोर्ट करता है।

Battery

Samsung Galaxy A55 में 5000 mAh बैटरी की नॉन रिमूवएबल बैटरी दी गयी है। और यह 25W के चार्जर के साथ आता है।

Price

Samsung Galaxy A55 की कीमत लगभग 128GB 8GB RAM की ₹39999 , 256GB 8GB RAM की ₹42999 है।