108mp camera और केवल 30 मिनट मे हो जाता है चार्ज, जबरदस्त लुक और टनाटन फीचर्स के साथ आता है ये स्मार्टफोन।

108mp camera और केवल 30 मिनट मे हो जाता है चार्ज, जबरदस्त लुक और टनाटन फीचर्स के साथ आता है ये स्मार्टफोन। oneplus के स्मार्टफोन लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते है इसी को देखते हुए oneplus बजट सेगमेंट मे लेकर आया है nord ce 3 lite । इस पोस्ट मे हम जानेगे इसके फीचर्स और कीमत के बारे मे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Display

इस मोबाईल मे 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz का है इसकी न्यूनतम ब्राइट्निस 550 nits और अधिकतम ब्राइट्निस 680 nits की है इसकी डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी ratio 87.1% का है। इसका डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080*2400 पीक्सेल्स का है और इसमे 391 ppi किन पिक्सेल डेन्सिटी दी गई है।

CPU&GPU

ये स्मार्टफोनए एंड्रॉयड 13 पर बेस है और इसमे oxygenos 13.1 मिलता है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमे qualcomm sm6375 snapdragon 695 5g मिलता है जो 6 nm पर बेस है इसमे octa core (2*2 ghz kryo 660 gold & 6*1.7 ghz kryo 660 silver) मिलता है gpu मे इसमे adreno 619 दिया गया है ।

Camera

इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 108mp का wide कैमरा दिया गया है 2mp का मैक्रो और 2mp का depth कैमरा दिया गया है इसके साथ ही इसमे एलईडी फ्लैश, hdr , panorma जैसे फीचर्स भी शामिल है । अगर सेल्फ़ी कैमरा की बात करे तो इसमे 16mp का wide कैमरा दिया गया है ।

Memory

यह मोबाईल 2 मेमोरी विकल्प मे आता है 128gb और 8gb ram वेरिएंट , 256gb और 8gb ram वेरिएंट। इसमे इन्टर्नल मेमोरी ufs 2.2 दी गई है इसमे 2 सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते है ।

Features

इस स्मार्टफोन मे साइड मे fingerprint सेन्सर दिया गया है इसके साथ ही इसमे accelerometer, gyro, proximity, compassजैसे फीचर्स नहीं शामिल है ,

Price

इस स्मार्टफोन को amazon से 17,999 मे 8gb/128gb वेरिएंट को खरीद सकते हो और इसके 8gb/256gb वेरिएंट को 19,999 मे खरीद सकते हो ।

Leave a Comment