Toyota Innova Hycross मस्क्यलर डिजाइन और किलर फीचर्स से दे रही है Tata  Safari  को कड़ी टक्कर  

Innova Hycross के इंजन की बात की जाये तो इसमें 2 विकल्प मौजूद है और ये दो विकल्प इस प्रकार है पेट्रोल इंजन और पेट्रोल हाइब्रिड इंजन ।

इसमें 1987cc का इंजन मिलता है

इसमें 2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 172bhp की पॉवर और 197nm की टार्क जेनेरेट करता है

जबकि पेट्रोल हाइब्रिड सिस्टम में टोयोटा की 5th जनरेशन की हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो 183bhp की पॉवर जेनेरेट करती है।

Innova Hycross की अगर लुक की बात करे तो ये देखने में काफ़ी मस्कुलर है और टोयोटा crysta से अगर तुलना करे तो hycross ज़्यादा मस्कुलर है

इस गाड़ी के केबिन में आपको ड्यूल टोन इंटीरियर देखने को मिलता है इस गाड़ी को अपनी इच्छा के अनुसार 7 या 8 सीटर ले सकते है

इसके शुरुआती मॉडल की क़ीमत 19.77 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की क़ीमत 30.68 लाख रुपए है

भारतीय बाजार मे Innova Hycross का मुकाबला Tata Safari , Mahindra Scorpio N, Mahindra XUV700 के साथ है ।

यह स्टोरी देखने के लिए धन्यवाद, पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे।