Site icon नया समय

2024 MG Gloster Facelift इस तारीख़ को होगी भारत में लॉंच, जानिए लुक, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में ।

2024 MG Gloster Facelift

2024 MG Gloster Facelift: MG चाइनीज़ कार कंपनी बहुत जल्द भारत में MG Gloster facelift को लॉंच करने जा रही है MG Gloster भारत में काफ़ी लोकप्रिय है और ऐसे में लोग MG Gloster facelift का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है इस पोस्ट में हम जनेगे MG ग्लोस्टर फेसलिफ्ट के डिज़ाइन, फ़ीचर्स और कीमत के बारे में , और हम ये भी जानेगे की ये कार भारत में कब लॉंच होने जा रही है ।

2024 MG Gloster Facelift launch date in india

MG Gloster Facelift को भारत में देखा गया है ऐसा माना जा रहा है कि ये SUV इसी साल लॉंच हो सकती है इसकी लॉंच डेट की अभी तक कोई पुष्टि तो नहीं की गई लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक़ ये कार अप्रैल 2024 में लॉंच हो सकती है 

2024 MG Gloster Facelift Price

अगर MG Gloster facelift की क़ीमत की बात करे तो अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी क़ीमत 31.98 लाख से 38.18 लाख रुपए हो सकती है 

Engine

2024 MG Gloster-Facelift एक दमदार इंजन के साथ आएगी इसलिए यह एक बहुत ही पावरफुल suv होने वाली है अगर इंजन की बात करे तो इसका इंजन 161ps पॉवर और 373.5nm का टार्क जेनेरेट कर सकता है और इसमें 2 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन देखने को मिल सकता है इसका इंजन 8 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है ।

FeatureSpecification
Model Year2024
VehicleMG Gloster Facelift
Engine2.0L Turbo Diesel
Power161 PS
Torque373.5 Nm
Transmission8-Speed Automatic

2024 MG Gloster Facelift Features

अभी तक MG की तरफ़ से MG Gloster facelift के फ़ीचर्स की कोई पुष्टि तो नहीं की लेकिन इस कार में ADAS,  360° Camera, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फ़ीचर्स देखने को मिल सकते है ।

2024 MG Gloster Facelift Design

इस कार का डिज़ाइन MG Maxus D90 से काफ़ी इन्स्पायर हो स्केट है जिस्म सामने की तरफ़ एक बड़ा सा ग्रिल, वर्टिकली हैडलैंप और LED Light देखने को मिल सकता है। इस कार के हिल्स काफ़ी आकर्षक हो सकते है 

इस कार के इंटीरियर में भी काफ़ी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है  जिसमे एक बड़ा सा टचस्क्रीन इन्फ़ोन्मैंट डिस्प्ले के साथ साथ नया ड्राइवर डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है ।

Exit mobile version