120hz डिस्प्ले और 50+50+12mp कैमरे के साथ लॉन्च होगा Xiaomi का ये new स्मार्टफोन

Xiaomi एक चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी है जो भारत में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है बहुत जल्द श्यओमी अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 14 civi को भारत में लॉन्च करने जा रही है यह बहुत ही जबरदस्त स्मार्टफोन है इस पोस्ट में हम जानेंगे इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में साथ में हम यह भी जानेंगे कि यह भारत में कब लॉन्च होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Xiaomi 14 civi शानदार डिस्प्ले

Xiaomi 14 civi में 120hz की 6.55 इंच की Amoled डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक ब्राइटनेस 3000 nits की है इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1236 * 2750 पिक्सल्स का है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 460ppi की है सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 दिया गया है। इसमें एचडीआर 10 प्लस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट में मिलता है

दमदार प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s gen3 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 नैनोमीटर पर बना है यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है स्मार्टफोन में एड्रेनो 735 Gpu दिया गया है।

जबरदस्त कैमरा

Xiaomi 14 civi में 50 मेगापिक्सल का 25mm वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है और एक 50 मेगापिक्सल का 50mm टैली फोटो लेंस दिया गया है जो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है और स्मार्टफोन में एक 12 मेगापिक्सल का 15mm अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके रियर कैमरा के साथ 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और 120fps, 240fps, 960 fps पर 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और 1920 fps पर 720p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं

इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का 26mm वाइड लेंस दिया गया है और 32 मेगापिक्सल का 100 डिग्री वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है यह सेल्फी कैमरा HDR को सपोर्ट करता है और इसके साथ 30 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और 60fps पर 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं इसमें gyro और EIS जैसे फीचर भी मिलते हैं।

फीचर्स से भरपूर

xiaomi 14 civi में अंडर डिस्पले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और उसके साथ इसमें accelerometer,gyro ,proximity, compass जैसे सभी फीचर्स शामिल है।

लंबी बैटरी लाइफ

Xiaomi 14 civi में 4700 माह की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है और इसके साथ 67 वाट का तार वाला चार्जर आता है यह स्मार्टफोन 0 से 100% 40 मिनट में चार्ज हो जाता है ऐसा कंपनी द्वारा दावा किया गया है यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है Cruise blue, matcha green, shadow black.

Leave a Comment